प्र.3 आग से बचने के लिए विद्यालय में कौन से प्रमुख तीन उपाय करने चाहिए?
Answers
Answered by
2
आग से बचने के लिए विद्यालय में कौन से प्रमुख तीन उपाय इस प्रकार है...
- आग लगते ही सबसे पहले अग्निशामक यंत्र, रेत, कंबल आदि को खोज कर उससे आग बुझाने का प्रयास तुरंत आराम कर देना चाहिए।
- जब अचानक आग लग जाए तो सबसे पहले आसपास के जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, उनके मुख्य स्विच को बंद कर देना चाहिए।
- आग लग जाए आग लग जाने पर आग के स्वभाव को देखना चाहिए कि किस तरह की आग लगी और घबराने की जगह आसपास के लोगों को आग की लपटों, धुएँ और गर्मी से बचाने का प्रयत्न करना चाहिए।
Similar questions