Hindi, asked by ravinagehlot545, 2 months ago

प्र.3
एक वाक्य में उत्तर लिखिए
(i) पसंद को परिभाषित कीजिए।
(ii) वैक्सिंग क्या है?
(iii) हेयरडू किसे कहते हैं?
(iv) नेल प्लेट और अंगुलियों के बीच का स्थान क्या
(v) प्यूमिक स्टोन का क्या उपयोग है?​

Answers

Answered by shishir303
0

i) 'पसंद' को परिभाषित कीजिए।

➲ पसंद के तात्पर्य मनुष्य की उस प्रवृत्ति से है, जिसके कारण मनुष्य को कुछ अच्छा लगने लगता है। अर्थात जो मनुष्य के मन के अनुकूल हो, वही उसकी पसंद है।

ii) वैक्सिंग क्या है?

➲ वैक्सिंग अनचाहे बालों को त्वचा से हटाने की एक अस्थाई और दीर्घकालीन प्रभावी विधि है, जिसकी सहायता त्वचा से अनचाहे बालों को लंबे समय के लिये हटा दिया जाता है।

iii) हेयरडू किसे कहते हैं?

➲ हेयरडू बालों के स्टाइलिश लुक देने का एक तरीका है, जिसकी सहायता से सिर के बालों के विभिन्न तरह की हेयर स्टाइल दी जाती है।

iv) नेल प्लेट और अंगुलियों के बीच का स्थान क्या कहलाता है।

➲ नेल प्लेट और अंगुलियों के बीच के स्थान को ‘क्यूटिकल्स’ कहा जाता है। इस हिस्से से ही अंगुलियों के नाखून त्वचा से जुड़े होते हैं।  

v) प्यूमिक स्टोन का क्या उपयोग है?

➲ प्यूमिक स्टोन एक विशेष प्रकार का स्पंजी पत्थर होता है, जो हल्का और कड़क होता है। इसकी सहायता से त्वचा की गंदगी को निकाला जाता है। प्यूमिक स्टोन की सहायता से हाथ-पैरों विशेषकर एड़ियों और कुहनियों की स्क्रबिंग की जाती है और त्वचा पर जमा हुआ में आसानी से निकाला जा सकता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions