प्र.५ (3) निबंध लेखन ।
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर ८० से १०० शब्दों में निबंध लिखिए ।
२) अगर देश में पुलिस न होती
Answers
Answer:
हमारे वर्तमान जीवन में पुलिस का बड़ा महत्त्व होता है। देश और समाज की सुरक्षा और शांति के लिए पुलिस की सेवाएँ आवश्यक ही नहीं, अनिवार्य भी हैं। इस दशा में पुलिस के अभाव की कल्पना विचित्र एवं असंगत-सी लगती है।
पुलिस लोगों के जान-माल की रक्षा करती है। आजकल चोर, लुटेरे, शराबी, जुआरी आदि की कमी नहीं । इन समाजविरोधी तत्त्वों से लोगों को बचाना पुलिस का फर्ज है। जो लोग कायदे-कानूनी का उल्लंघन करते हैं उन्हें पुलिस पकड़ती है। अगर पुलिस न होती तो चोर-उचक्कों का ही राज हो जाता ।
बड़े-बड़े जुलूस, सभा या मेलों के समय पुलिस की सेवाएँ विशेष रूप से आवश्यक होती हैं। दुर्घटनाओं में भी पुलिस लोगों की बड़ी सहायता करती है। साधारण लड़ाई झगड़ों को निबटाने का काम भी पुलिस ही करती है। पुलिस की इन सेवाओं से हमारा जीवन अधिक सुरक्षित और शांतिमय बना रहता है। अगर पुलिस न होती तो समाज को पलभर के लिए भी सुख-चैन नसीब न होता।
Explanation:
Hope it's helpful