Hindi, asked by anvi3336, 2 months ago

प्र०3 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर यथासंभव अपने शब्दों में
लिखिए।
1OM
सूर्य अस्त हो रहा था। पक्षी चहचहाते हुए अपने नील की ओर जा रहे थे । गांव की कुछ स्त्रियां अपने घड़े लेकर
कुएं पर जा पहुंची। पानी भरकर कुछ स्त्रियां तो अपने घरों को लौट गई परंतु चार स्त्रियां कुएं की पक्की जगत पर
ही बैठकर आपस में बातचीत करने लगीं। तरह-तरह की बातचीत करते-करते बात बेटों पर जा पहुंची। उनमें से
एक की उम सबसे बड़ी लग रही थी। वह कहने लगी -"भगवान सबको मेरे जैसा ही बेटा दे। वह लाखों में एक है।
उसका कंठ बहुत मधुर है। उसके गीत को सुनकर कोयल और मैना भी चुप हो जाती है। सच में मेरा बेटा तो
अनमोल हीरा है।
उसकी बात सुनकर दूसरी अपने बेटे की प्रशंसा करते हुए बोली-" बहन में तो समझती हूं कि मेरे बेटे की बराबरी
कोई नहीं कर सकता। वह बहुत ही शक्तिशाली और बहादुर है। वह बड़े बड़े पहलवानों को भी पछाड़ देता है। वह
आधुनिक युग का भीम है। मैं तो भगवान से कहती हूं कि वह मेरे जैसा बेटा सबको दें।" दोनों स्त्रियों की बात

Answers

Answered by architathakur19906
0

Answer:

प्रश्न अधूरा है।

Explanation:

please upload the full question

Answered by boy4500
0

Answer:

. I congratulate you on your wedding anniversary and wish you that your family happiness would never run out! it's a big day for you both on this great occasion!

Similar questions