प्र० 3-निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दृश्य लेखन लिखिए-
1. पुस्तक मेरी दोस्त 2. मैं और मेरा मोबाइल
Answers
Answer:
आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट और कई अन्य डिवाइस हैं. इस डिवाइस की मदद से वे किसी भी प्रकार की जानकारी कहीं भी और कभी भी पा सकते हैं. लेकिन इससे पहले कि दशकों से लोग जानकारी खोजने के लिए ऐसे उपकरणों का उपयोग नहीं करते हैं. इसलिए उस समय वे किताबें पढ़ते थे, बचपन में जब हम छोटे थे तो माँ पुस्तकों में चित्र दिखाकर ही हमे कहानियाँ सुनाया करती थी, नर्सरी की कक्षा में पुस्तकों में केला, आम, अमरूद, इमली, पतंग जैसी अनेक चीजें दिखाकर ही हमारे टीचर पढ़ाते थे, पुस्तके हमारी मित्र होती हैं, क्योंकि पुस्तके सिर्फ हमको कुछ ना कुछ देती हैं हमें देने के बदले में वह हमसे कुछ नहीं लेती.पुस्तकें हम सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी मित्र होती हैं. पुस्तकें हमारे लिए एक ऐसे संसार का सृजन करती हैं. जो इस वास्तविक संसार से अलग है. वास्तविक संसार दु:ख और कष्टों से भरा पड़ा है, स्वार्थ, द्वेष और शत्रुता की इस दुनिया में आनन्द और खुशी का काफी सीमा तक अभाव रहता है. दोस्तों यह बता एक दम सच है, किताबें हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं जो दशकों से चल रहे हैं
Explanation:
make brainlest answer