प्र.3. निम्नलिखित पंक्तियों में कौनसा अलंकार है ? लिखिए।
(1) बहता समय शिला-सा थम जाएगा।
(2)सुषुम-सेतु पर खडी थी।
(3) मानो हवा के वेग से सोता हुआ सागर जगा।
(4) मेघ आए बडे बन ठन के सँवर के।
Answers
निम्नलिखित पंक्तियों में अलंकार इस प्रकार होंगे...
(1) बहता समय शिला-सा थम जाएगा।
► उपमा अलंकार
(2) सुषुम-सेतु पर खडी थी।
►अनुप्रास अलंकार
(3) मानो हवा के वेग से सोता हुआ सागर जगा।
► उत्प्रेक्षा अलंकार
(4) मेघ आए बडे बन ठन के सँवर के।
► मानवीकरण अलंकार
व्याख्या:
अलंकार वे शब्द होते हैं जो किसी काव्य के सौंदर्य को बढ़ा देते हैं अर्थात अलंकृत कर देते हैं। इसके लिए उन्हें अलंकार कहा जाता है।
अलंकार के अनेक भेद-उपभेद होते हैं जिनमें अनुप्रास, यमक, श्लेष, उपमा, उत्प्रेक्षा, अतिशयोक्ति, रूपक आदि अलंकार प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।
बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।
कौन सा अलंकार है ?
brainly.in/question/10504474
.............................................................................................................................................
मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली-गली में मंडराते हैं" पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
https://brainly.in/question/25873297
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○