Hindi, asked by umerakhatun476, 6 months ago

प्र.3 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए
क) "ल्हासा की ओर' पाठ में लेखक को भिखमंगे के भेष में यात्रा क्यों
करनी पड़ी?
'ख) छोटी लड़की किसकी बेटी थी और उसने बैलों को रोटियाँ क्यों
खिलाई?
ग) सालिम अली ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए क्या किया ?
घ) कबीर के अनुसार, लोग पक्ष-विपक्ष के कारण क्या भूल गए ?
ड़) कवयित्री के दिल में क्या हूक सी उठती है और क्यों ?
प्र.4 निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40-50
शब्दों में लिखिए :-
क) आम भरतीय मॉ के चरित्र की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए । लेखिका
की मॉ इनसे भिन्न कैसे थी ?​

Answers

Answered by rahul153897
1

Explanation:

ग) सालिम अली ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए क्या किया ?

घ) कबीर के अनुसार, लोग पक्ष-विपक्ष के कारण क्या भूल गए ?

ड़) कवयित्री के दिल में क्या हूक सी उठती है और क्यों ?

प्र.4 निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40-50

शब्दों में लिखिए :-

क) आम भरतीय मॉ के चरित्र की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए । लेखिका

की मॉ इनसे भिन्न कैसे थी

Answered by yashraj200821
1

Answer:

लेखक के मित्र सुमति की यहाँ के लोगों से जान-पहचान होने के कारण भिखमंगों के वेश में रहने के बावजूद भी उन्हें ठहरने के लिए अच्छी जगह मिली।

जबकि दूसरी यात्रा के समय जानकारी न होने के कारण भद्र यात्री के वेश में आने पर भी उन्हें रहने के लिए उचित स्थान नहीं मिला। उन्हें गाँव के एक सबसे गरीब झोंपड़े में ठहरने को स्थान मिला। ऐसा होना बहुत कुछ, लोगों की उस वक्त की मनोवृति पर भी निर्भर करता है। क्योंकि शाम के वक्त छङ् पीकर बहुत कम होश-हवास को दुरुस्त रख पाते हैं।

Similar questions