प्र.3. रॉकेट में आग लगाने पर वह तेजी से ऊपर की तरफ क्यों उठता है?
प्र.4. दिए गए संवेग संरक्षण के समीकरण को पूर्ण कीजिये :
Answers
Answer:
rocket Mein Aag Laga Ne padva Teji se upar isliye Bhag kutta hai Kyunki rocket ko Bhar ekadam kam Diya jata hai aur jab usmein Aag Lagate Hain To Jo Aag Hai niche pressure lagata Hai vah Upar jakar Itna Halka ho jata hai ki Apne se udta hai use control Karte rahata Hai Jab niche Aana hota hai to aaram se control Karke apni Chale end Karvate
Answer:
रॉकेट जब छोड़ा जाता है तो उसके नीचे से आग की एक पूंछ निकलती है और फिर वह ऊपर उठता है। दरअसल, रॉकेट में ईंधन जलता है, जिससे गर्म गैस निकलती है। स्पेस शटल में तरल हाइड्रोजन और ठोस प्रोपालेंट का उपयोग होता है। ठोस प्रोपालेंट जलता है, पर विस्फोटक नहीं होता। रॉकेट को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से बाहर निकालना आसान काम नहीं होता है। इसमें एक बंद चैंबर में विस्फोटक रासायनिक प्रक्रिया होती है, जिससे रॉकेट के पीछे के भाग से कोन के आकार में गर्म गैसें निकलती हैं। इसी ऊर्जा से रॉकेट का इंजन 16,000 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से जमीन से ऊपर उठ पाता है। इंजन रॉकेट लॉन्च के 2 मिनट बाद ही शटल से अलग हो जाता है। रॉकेट का बाहरी टैंक भी कुछ देर बाद ही खाली हो जाता है, पर तब तक रॉकेट अंतरिक्ष में बहुत दूर जा चुका होता है।