Hindi, asked by alizastuart2322, 9 months ago

प्र.3. रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए -
1. सच्चे लोग विश्वास के योग्य होते हैं।
2. प्रधानमंत्री भूटान गए।
3. निर्धन मज़दूर अथक परिश्रम करता है।
4. चिड़िया पेड़ पर बैठी है।​

Answers

Answered by vishalkumartiwari123
1

Explanation:

जीवन में उन्नति करने के लिए जिन गुणों की आवश्यकता है , उनमें परिश्रम का मुख्य स्थान है । प्रतिभा को उन्नति का आधार मानने वालों को यह बात न भूलनी चाहिए कि परिश्रम प्रतिभा का पिता है । जिस प्रकार रस्सी की रगड़ से कुँए पर पड़ी शिला पर निशान या चिन्ह बन जाता है । उसी प्रकार परिश्रम से प्रतिभा उत्पन्न होती है परिश्रम के अभाव में प्रतिभा बेकार पड़ी रहती है . पर काम करते - करते योग्यता का विकास हो जाया करता है । “ करत - करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान " का सिद्धांत मात्र सूक्ति ही नहीं , बल्कि यह पुरुषार्थी एवं परिश्रमी व्यक्तियों का अनुभव सिद्ध सत्य है । संसार में जो भी लौकिक - पारलौकिक विभूतियाँ भरी पड़ी हैं . वे परिश्रम के आधार पर ही प्राप्त की जा सकती हैं । सम्पत्ति , समृद्धि अथवा सम्पन्नता

Similar questions