Social Sciences, asked by falakkhanna, 10 months ago

प्र.3 ऋण जाल कब उत्पन्न होता है? व्याख्या कीजिए।

प्र.4 सलीम के जीवन में साख ने सकरात्मक भूमिका निभाई। इसी प्रकार अपने आस-पास परिवार या सबंधियों के जीवन
में साख की सकरात्मक भूमिका का कोई दो अन्य उदाहरण दीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
12

(1)

ऋणजाल तब उत्पन्न होता है, जब हम लिया गया ऋण समय पर नहीं चुका पाते और उस ऋण का ब्याज चुकाने के लिए और ऋण लेने लगते हैं या किसी अन्य व्यक्ति से उधार लेते हैं। इस तरह हमारे ऊपर ऋण का भार बढ़ता चला जाता है और हम ऋण जाल में उलझ जाते हैं। दूसरे शब्दों में हम किसी कार्य के लिए ऋण लेते हैं, जोकि लाभदायक होना चाहिए लेकिन उस कार्य में हमें लाभ होने की जगह नुकसान हो जाता है और हम ऋण नहीं चुका पाते। ऐसी स्थिति में हम ऋण जाल में उलझ जाते हैं।

उदाहरण के लिए रामू नाम का एक किसान था। उसने अपने खेत थे। उसने अपने खेत में फसल उगाने के लिए अपने गांव के महाजन से ऋण लिया। उसकी फसल तैयार हो गई, लेकिन फसल कटने से पहले ही एक दिन बाढ़ और बारिश में उसकी पूरी फसल नष्ट हो गई और वह उसके अब उसको अपनी फसल का कोई दाम नहीं मिल पाता। इससे वह महाजन से लिया गया ऋण नहीं चुका पाता। ऋण का ब्याज चुकाने के लिए उसको इधर उधर से और उधार लेना पड़ता है। धीरे-धीरे वह इस ऋण-जाल में उलझ जाता है और उसका ऋण बढ़ता रहता है और अब एक ऐसी परिस्थिति में पहुंच जाता है, जो उसके लिए ऋण जाल बन जाती है। अंत में उसे अपने ऋण को चुकता करने के लिए अपने खेत को बेचना पड़ता है, जिससे वह पूर्णता बेरोजगार हो जाता है और उसे छोटी-मोटी मजदूरी करके अपना गुजारा करना पड़ता है। इस तरह ऋण ने उसके जीवन एक नकारात्मक भूमिका निभाई क्योंकि प्राकृतिक आपदा ने उसकी कार्य योजना को विफल कर दिया।

(2)

सलीम के जीवन में साख ने सकारात्मक भूमिका निभाई। सलीम एक जूता व्यापारी था जिसे 3000 जोड़ी जूतों का बड़ा ऑर्डर मिलता है। उसके पास इस आर्डर को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है अपने इस आर्डर को समय पर पूरा करने के लिए उसे जितने धन की आवश्यकता है, उस जुटाने को वो दो तरकीब लड़ाता है। वो कच्चे माल के व्यापारी से आवश्यक कच्चे माल को व्यापारी से भुगतान बाद में करने का वादा करके पर्याप्त कच्चा माल ले लेता है और जिस व्यक्ति ने उसे आर्डर दिया है, उससे भी कुछ एडवांस ले लेता है। इस तरह वे इन दोनों कार्यों से अपने आर्डर को समय पर पूरा कर देता है और उसे अच्छा खासा लाभ होता है। इस तरह एडवांस और कच्चे माल को किए गए भुगतान के वादे की सहायता से सलीम अपने कार्य को पूरा कर देता है। इस तरह साख ने उसके जीवन में सकारात्मक भूमिका निभाई।

आस-पास के जीवन में घटित दो उदाहरण इस प्रकार है....

उदाहरण-1 : मेरा एक दोस्त है, जिसे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी तो उसने स्वयं का व्यापार करने की सोची। उसने एक प्रोजेक्ट तैयार किया और सरकार द्वारा चलाई गयी योजना में व्यवसायिक लोन लिया। इससे उसने अपना व्यापार शुरु किया और उसका व्यापार चल निकला। इस तरह आज वह एक अच्छी कंपनी का मालिक है। इस तरह साख ने उसके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन किया।

उदाहरण-2 : हमारे चाचा की एक छोटी सी कंपनी थी। वह अपनी कंपनी से इतनी पर्याप्त आमदनी नहीं कर पाते थे। वह अपने बिजनेस को बढ़ाने की सोच रहे थे, लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अपने गांव के खेत गिरवी रख के ऋण जुटाया और उसकी सहायता से अपने बिजनेस को बढ़ाया। उनका ये प्रयास सफल हुआ और धीरे-धीरे उन्होंने अपने गिरवी रखे खेत भी छुड़ा लिए। इस तरह साख में उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया और उनका बड़ी कंपनी बनाने का सपना पूरा हो गया।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

साख से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

साख की शर्तों से आप क्या समझते है।

https://brainly.in/question/19357187

═══════════════════════════════════════════

प्र.1 साख के औपचारिक स्रोत से आप क्या समझते हैं?

https://brainly.in/question/19288536

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by chitranjangupta8238
6

Answer:

4 सलीम के जीवन में साख ने सकरात्मक भूमिका निभाई। इसी प्रकार अपने आस-पास परिवार या सबंधियों के जीवन

में साख की सकरात्मक भूमिका का कोई दो अन्य उदाहरण दीजिए।​

Explanation:

Similar questions