Hindi, asked by vani133, 1 year ago

प्र०3" दया धर्म का मूल है" तथा "मोबाइल फोन का युग " इन विषयों पर अपने विचारों को अनुच्छेद के रूप में
शब्दबद्ध कीजिये ।

Answers

Answered by varun2007
2

Explanation:

आज का युग मोबाइल और टेलीफोन का युग है मोबाइल फोन आज हर वर्ग की जरूरत बन चुकी है फिर वह चाहे साइकिल से चलने वाला एक आम आदमी हो या फिर महंगी कार से चलने वाला कोई बिजनेसमैन ऐसे में हमें मोबाइल फ़ोन से जहां ढेरों लाभ है वैसे ही कई नुकसान भी है इसके अलावा यह सब उस व्यक्ति के प्रयोग पर निर्भर करता है कि उसके लिए फोन सिर्फ कॉल करने का साधन है या फिर उससे ज्यादा फोन के लाभ:- फोन के जरिए अब कभी भी किसी से संपर्क कर सकते हैं फिर वह शख्स दुनिया में कहीं भी क्यों ना हो 2) किसी भी दुर्घटना या फिर जरूरत के समय मोबाइल फोन से अपने परिवार या फिर दोस्तों को बुला सकते हैं साथ ही पुलिस और हॉस्पिटल का बंदोबस्त भी कर सकते हैं 3) फोन में इंटरनेट सरफ कर सकते हैं यानी आप कभी भी किसी भी चीज से जुड़ी जानकारी खोज सकते हैं 4) मोबाइल फोन में कई तरीके के ऐप होते हैं जैसे कि मैप( नक्शा) जिससे हमें रास्ता आसानी से मिल जाता है

मोबाइल फोन का नुकसान:-1) फोन की लत आजकल के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रही है वे दिन भर Facebook और चैटिंग में ही व्यस्त रहते हैं जो उनके भविष्य के लिए सही नहीं है 2) कई रिसर्च से पता चला है कि मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं 3) मोबाइल फोन की वजह से अब लोग घर में भी एक दूसरे से बात करने का समय नहीं निकाल पाते खाली समय में फोन प्रयोग करने का चलन बढ़ चुका है....... मोबाइल फोन हमारे लिए जितना लाभदायक होता है उतना ही नुकसानदायक होता है....

I hope this will help you

Similar questions