Hindi, asked by bhartijatav120, 4 months ago

प्र.36.निम्न लिखित शब्दों का संधि विच्छेद करते हुए संधि का नाम लिखिए-
परमानंद, नाविक, देवर्षि ​

Answers

Answered by shishir303
2

दिये गये शब्दों का संधि विच्छेद इस प्रकार होगा...

परमानंद ➲ परम + आनंद

संधि का भेद : दीर्घ स्वर संधि

नाविक➲ नौ + इक

संधि का भेद :  अयादि स्वर संधि

देवर्षि ➲ देव + ऋषि

संधि का भेद :  गुण स्वर संधि

¿

✎... जब दो शब्दों से बने किसी शब्द को विभक्त किया जाता है, तो उस शब्द के पदों को अलग करने से बने नये शब्दों का अपना अलग-अलग स्वतंत्र अर्थ होता है तो उसे ‘संधि-विच्छेद’ कहते हैं। संधि में   प्रथम शब्द के अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण के स्वरूप में परिवर्तन करके दोनों का शब्दों का परस्पर मेल कर दिया जाता है।  

संधि से बने शब्द में मौजूद वर्णों को यदि उनके मूल स्वरूप मे लाया जाये तो ये क्रिया ‘संधि-विच्छेद’ या ‘संधि-विग्रह’ कहलाताी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निम्नलिखित के संधि- विच्छेद करें -  

साक्षर, एकांगी,उत्तरार्ध,स्वावलंबन,संस्कृति,बहिष्कार,प्रत्येक,अध्यात्म

https://brainly.in/question/12361856

नीख शब्द का संधि विच्छेद?

https://brainly.in/question/12981127  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions