Hindi, asked by sayyamsurana932, 10 months ago

प्र.4 लक्ष्मण ने परशुराम को क्या कहने को कहा ?
प्र.5 लक्ष्मण ने शूरवीरों की क्या पहचान बताई ?
उत्तर:​

Answers

Answered by MakeK
6

Answer:

Q4. यहाँ कौसिक विश्वामित्र को कहा गया है। कौसिक को संबोधित कर परशुराम लक्ष्मण के विषय में कह रहे हैं कि यह बालक मूर्ख और कुटिल है। यह काल के वश होकर अपने कुल का नाशक बन रहा है।

Q5.

(1) शूरवीर युद्ध में वीरता का प्रदर्शन करके ही अपनी शूरवीरता का परिचय देते हैं।

(2) वीरता का व्रत धारण करने वाले वीर पुरुष धैर्यवान और क्षोभरहित होते हैं।

(3) वीर पुरुष स्वयं पर कभी अभिमान नहीं करते।

(4) वीर पुरुष किसी के विरुद्ध गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते।

(5) वीर पुरुष दीन–हीन, ब्राह्मण व गायों, दुर्बल व्यक्तियों पर अपनी वीरता का प्रदर्शन नहीं करते एवं अन्याय के विरुद्ध हमेशा निडर भाव से खड़े रहते हैं।

(6) किसी के ललकारने परवीर पुरुष परिणाम की फ़िक्र न कर के निडरता पूर्वक उनका सामना करते हैं।

Guys please follow me on instagram Mahek_mk and on brainly also.

Similar questions