Hindi, asked by yadavmosam690, 1 month ago

प्र.4
सही जोड़ी बनाइये
(क)
(i) लेखिका
(अ) सुरपति
(ii) इन्द्र
(ब) विस्मय
(iii) अद्भुत
(स) मृदुला गर्ग
(iv) कबीरदास
(द) व्यंग्य लेखक
(v) परसाई जी
(इ) बीजक
(फ) निबन्धकार​

Answers

Answered by shishir303
3

प्रश्न दिये गये तथ्यों की सही जोड़ी इस प्रकार होगी...

(i) लेखिका ⟺ (स) मृदुला गर्ग

✎... ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ की लेखिका ‘मृदुला गर्ग’ हैं।

(ii) इन्द्र ⟺ (अ) सुरपति

✎... इन्द्र, जो कि देवताओं के राजा हैं, उन्हें ‘सुरपति’ के नाम से भी जाना जाता है।

(iii) अद्भुत ⟺ (ब) विस्मय

✎... अद्भुत रस का स्थायी भाव आश्चर्य या विस्मय होता है।

(iv) कबीरदास ⟺ (इ) बीजक

✎... बीजक कबीरदास द्वारा रचित ग्रंथ है।

(v) परसाई जी ⟺ (द) व्यंग्य लेखक

✎... परसाई जी, जिनका पूरा नाम हरिशंकरा परिसाई है, वे हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध व्यंग्य लेखक रहे हैं।    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions