Hindi, asked by hritik72, 10 months ago

प्र. 5. (5) निबंध-लेखन :
2 . निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दों में निबंध लिखिए :
0) कंप्यूटर एक वरदान।
(2) भ्रष्टाचार एक भस्मासुर ।
एक छाते की आत्मकथा।​

Answers

Answered by anuanku
59

Answer:

कम्प्युटर

कम्प्युटर या संगणक  एक ऐसा उपकरण है जिसके द्वारा कई गणनाएँ एक साथ की जा सकती है|इसकी सहायता से तार्किक प्रक्रियाओ को स्वत : ही कम समय मे किया जा सकता है |डाटा अथवा सूचनाओ को व्यवस्थित रूप से कम्प्युटर मे सहेज के रखा जा सकता है |इसका जनक चार्ल्स बेवेज को माना जाता है |

कम्प्युटर मुख्य रूप से तीन घटको द्वारा बना होता है|ये घटक है सी. पी. यू .(सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट),इनपुट आउटपुट उपकरण ,एवं मेमोरी (स्टोरेज डिवाइस)|किसी भी डाटा को इनपुट उपकरण जैसे कीबोर्ड ,माऊस आदि की सहायता से प्रोसेसिंग यूनिट मे पहुंचाया जाता है |प्रोसेसिंग यूनिट इस डाटा को उपयुक्त गणनाओ द्वारा यूजर की आवश्यकता के अनुसार प्रोसैस करता है |यह प्रोसैस किया हुआ डाटा आउटपुट उपकरण जैसे मॉनिटर ,प्रिंटर आदि की सहायता से यूज़र को उपलब्ध होता है |मेमोरी मे डाटा को सुरक्षित रूप से सहेज कर रखा जा सकता है |मेमोरी भी दो प्रकार की होती है |रीड ओन्ली मेमोरी एवं रैनडम एक्सैस मेमोरी |

वर्तमान युग मे कम्प्युटर का उपयोग लगभग सभी क्षेत्रों मे हो रहा है |चिकित्सा ,संचार,मनोरंजन,शिक्षा एवं बैंकिंग आदि क्षेत्रों के विकास मे कम्प्युटर का महत्वपूर्ण युगदान हैं|इंटरनेट के माध्यम से कम्प्युटर द्वारा आज हम विश्व के किसी भी देश मे बैठे व्यक्ति से संवाद कर सकते है एवं सूचनाओ का आदान- प्रदान कर  सकते है |विज्ञान ने मानव समाज को कम्प्युटर के रूप मे एक ऐसा उपहार दिया है जो मानव समाज को एक नयी उन्नतिशील दिशा मे  ले जा रहा है |

I HOPE IT WILL HELP YOU.....

DON'T FORGET TO MARK ME AS BEST ANSWERS AND THANKS ME.....

Similar questions