Hindi, asked by govindpaul643, 4 months ago

प्र.5.(अ)
0 पत्र-लेखन.
• निम्नलिखित जानकारी के आधार पर यत्र-लेखन कीजिए।
मोहन/मोहना जोशी, 5, सुमन स्मृति, डेक्कन जिमखाना, पुरे से 15, अभ्युदय नगर, 25, सीता मेंशन,
सरदार पटेल रोड, अंधेरी, मुंबई में अपने मित्र/सहेली को अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य
में निमंत्रण देने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।
२१४
नवनीत साव प्रश्नपत्रिका इयलाहानी​

Answers

Answered by Anonymous
9

अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने हेतु पत्र

प्रेषक : मोहन जोशी , 5 , सुमन स्मृति ,

डेक्कन जिमखाना ,

पुणे ( महाराष्ट्र )

प्राप्तकर्ता : 15 , अभ्युदय नगर ,

25 , सीता मेंशन , सरदार पटेल रोड ,

अंधेरी , मुंबई

प्रिय मित्र ,

आशा करता हूँ कि तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आने का निमंत्रण देना चाहता हूँ । तुम्हें अपने परिवार के साथ इस दिन जरुर आना है । यह दिन हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है । मैं चाहता हूँ कि इस दिन मेरे अपने और सभी दोस्त मेरे घर में आए । 2 फरवरी 2021 का दिन अमृत महोत्सव निश्चित किया गया है । तुम्हें जरुर आना है । मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा ।

तुम्हारा मित्र ,

मोहन जोशी ,

पुणे ( महाराष्ट्र ) ।

Similar questions