Hindi, asked by yadavranjeet8177, 2 months ago

प्र.5. (अ)
(1) पत्र-लेखन :
• निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए :
मोहन/मोहना जोशी, 5, सुमन स्मृति, डेक्कन जिमखाना, पुणे से 15, अभ्युदय नगर, 25, सीता मेंशन,
सरदार पटेल रोड, अंधेरी, मुंबई में अपने मित्र/सहेली को अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य
में निमंत्रण देने हेतु पत्र लिखता लिखती है।
196
NAVNEET PRACTICE PAPERS : STD.X​

Answers

Answered by Anonymous
32

अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने हेतु पत्र

प्रेषक : मोहन जोशी , 5 , सुमन स्मृति ,

डेक्कन जिमखाना ,

पुणे ( महाराष्ट्र )

प्राप्तकर्ता : 15 , अभ्युदय नगर ,

25 , सीता मेंशन , सरदार पटेल रोड ,

अंधेरी , मुंबई

प्रिय मित्र ,

आशा करता हूँ कि तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आने का निमंत्रण देना चाहता हूँ । तुम्हें अपने परिवार के साथ इस दिन जरुर आना है । यह दिन हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है । मैं चाहता हूँ कि इस दिन मेरे अपने और सभी दोस्त मेरे घर में आए । 2 फरवरी 2021 का दिन अमृत महोत्सव निश्चित किया गया है । तुम्हें जरुर आना है । मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा ।

तुम्हारा मित्र ,

मोहन जोशी ,

पुणे ( महाराष्ट्र ) ।

Answered by sparshamhatre
3

Answer:

प्रेषक : मोहन जोशी, ५, सुमन स्मृति,

डेक्कन जिमखाना,

पुणे (महाराष्ट्र )

प्राप्तकर्ता: १५ अभ्युदय नगर, ,

२५, सीता मेंशन, सरदार पटेल रोड,

अंधेरी, मुंबई

प्रिय मित्र,

आशा करता कि तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे। पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आने का निमंत्रण देना चाहता हूँ । तुम्हें अपने परिवार के साथ इस दिन जरुर आना है । यह दिन हमारे लिए बहत खुशी का दिन है। मैं चाहता हूँ कि इस दिन मेरे अपने और सभी दोस्त मेरे घर में आए । 2 फरवरी 2021 का दिन अमृत महोत्सव निश्चित किया गया है । तुम्हें जरुर आना है। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

मोहन जोशी,

Explanation:

This is the same answer as above but with better format and some necessary changes.

Similar questions