प्र.5 (अा) (1) वृत्तांत लेखन :- 5 नंदादीप विद्यालय, जयप्रकाश नगर, खोपोली, रायगड़ मेंमनाए गए‘योगसाधना शिविर’ का 60 से80शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए। (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख करना अनिवार्यहै।)fast and good answer 4 10 points to be the next brainliest
Answers
(1) वृत्तांत लेखन :- 5 नंदादीप विद्यालय, जयप्रकाश नगर, खोपोली, रायगड़ मेंमनाए गए‘योगसाधना शिविर’ का 60 से80शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए।
21 जून 2021 को नंदादीप विद्यालय, जयप्रकाश नगर, खोपोली, रायगड़ में योगसाधना शिविर’ का का आयोजन किया गया था | योगसाधना शिविर’ का आयोजन सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था | योगसाधना शिविर’ का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में खुले में किया गया था | प्रांगण में सबके बैठने के लिए चटाइयां बिछाई गई थी |
योगसाधना शिविर में योगा के महत्व को बताने के लिए एक योग गुरु आए थे |उन्होंने हम सभी को योगा के आसन और उनके लाभों के बारे में विस्तार से बताया और योग आसन भी बताए | सभी छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | सभी बहुत आनंद किया | 1 बज़े योगसाधना शिविर’ समाप्त हो गया था |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11403705
अपने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह का प्रमुख मुद्दों सहित वृत्तांत लेखन कीजिए।