Hindi, asked by Chemsitrylover, 1 month ago

प्र०5) अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को पत्र लिखकर खेलों के सामान का समुचित व्यवस्था करन के बारे में लिखिए | ​

Answers

Answered by Anonymous
14

Answer:

हम अत्यंत विनम्रतापूर्वक आपका ध्यान अपने विद्यालय के खेल-कूद के स्तर तथा खेलों के सामान की समुचित व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। ... आपसे अनुरोध है कि इस बार भी खेल-कूदों की सामग्री समय से मँगवाकर उपलब्ध करवाने की कृपा करें जिससे कि इस क्षेत्र में भी हमारे विदयालय की उपलब्धियाँ किसी से पीछे न रहें।

Answered by tejaldoke27
4

Answer:

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय में खेल सामग्री समाप्त हो गयी है।  क्रिकेट का सामान टूट फूट गया है, उसकी गेंद भी काफी पुरानी हो चुकी है। वॉलीबॉल और बास्केटबॉल भी खराब हो गईं है। खेलों की प्रतियोगिता भी नज़दीक है।

इसलिए आप से प्रार्थना है की हमारे विद्यालय में समुचित खेल के सामान उपलब्ध कराने की  कृपा करें।

Similar questions