Hindi, asked by rehanbmx37, 1 month ago

प्र-5 पत्रलेखन
नमित / नमिता शर्मा, 5 रतन विला, देशमुख वाडा, कोल्हापुर से अपने मित्र नंदन /
नंदिनी शिंदे , 13, चंदन बाग, सामंत रोड, कोल्हापुर को अंतर विद्यालयीन वाद-विवाद
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में बधाई पत्र भेजता / भेजती हैं |​

Attachments:

Answers

Answered by oholankita01
8

Explanation:

प्रिया नंदिनी ,

कैसी हो

पत्र लिखने का कारण यही है कि मैंने सुना कि तुम अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थानसे उत्तीर्ण हुई हो इसके लिए तुम्हें बहुत सारी बधाइयां वैसे तो मुझे यह पहले से ही पता था कि तुम झगड़े करने में एक नंबर हो लेकिन इसमें जो तुम्हें परिश्रम लगे हैं उसका फल तुम्हें आज मील रहा है और इसीलिए मैं बहुत खुश हूं

वैसे तुम चाचा चाची का ध्यान रखती हो ना और अपनी बहन को मेरी तरफ से बहुत सारी शुभ आशीर्वाद

तुम्हारी प्रिय सहेली ,

अर्पिता

धन्यवाद

Similar questions