Hindi, asked by tijutijuram6gmailcom, 3 months ago

प्रा6. आपको कोलोनी/ गांव/ क्षेत्र में एक पुल का निर्माण हो रहा था जो कुछ माह से अधूरा है। बारिश के
समय वहां पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। किसी अखबार के संपादक को पत्र लिखते हुए इस समस्या से अवगत कराएं एवं अखबार में खबर के तौर पर
शामिल करने हेतु निवेदन करें​

Answers

Answered by bhatiamona
3

आपको कोलोनी/ गांव/ क्षेत्र में एक पुल का निर्माण हो रहा था जो कुछ माह से अधूरा है। बारिश के समय वहां पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। किसी अखबार के संपादक को पत्र लिखते हुए इस समस्या से अवगत कराएं एवं अखबार में खबर के तौर पर शामिल करने हेतु निवेदन करें​

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: बारिश के समय में भर जाने से लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में सरकार को पत्र  

महोदय,

           मेरा नाम सुमित शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से मेरे गाँव में पुल का निर्माण हो रहा था जो कुछ माह से अधूरा है , बारिश के समय में पानी पुल में भर जाता है जिसके कारण हम सब को परेशानी के बारे में   सरकार को आग्रह करना चाहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।

           गाँव में कई दिनों से पुल का निर्माण हो रहा था , परंतु कुछ माह से अधुरा है | यहाँ पर काम करने के लिए कोई भी नहीं आ रहा है | बारिश के दिनों में पुल में पानी भर जाता है जिसके कारण सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है | आने-जाने में हम सब को मुश्किल आ रही है | सरकार इस कार्य पर कोई ध्यान नहीं रही है | काम को बीच में अधुरा छोड़ दिया है |  मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें| इस पुल का निर्माण को पूरा करें |  

धन्यवाद|  

भवदीय,

सुमित |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12997518

किसी प्रमुख दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को गाँवों में चिकित्सा-सुविधाओं के अभाव का उल्लेख करते हुए एक विशेष चिकित्सा-सुविधाओं वाला अस्पताल खोलने का सुझाव प्रकाशित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।

Similar questions