Hindi, asked by negiutkarsh111, 16 hours ago

प्र०6 नेहरूजी ने इस बात का हलका-सा संदेश दिया है. मि दुनिया कैसे शुरू हुई होती ? उन्होने क्यं बताया है ? पाठ के आधार पर लिखो।​

Answers

Answered by dnath9833Anj
1

Answer:

नेहरु जी ने इस बात का संकेत एक खुरदरे और नुकीले रोड़े के माध्यम से दिया है। पहाड़िया चट्टान से अलग हुआ एक खुरदुरा अनुप्रिया टुकड़ा एक दरिया से दूसरे दरिया तक लुढ़कते हुए समय बीतने पर किनारे, घिस -घिस कर चमकदार और गोल हो गया , वैसे ही समय बीतने पर धरती पर जीवन आरंभ हो गया।

Explanation:

have a great day

Answered by aakashmutum
2

प्रश्न-

इसका एक छोटा सा संदेश नेहरू जी ने दिया है। दुनिया कैसे शुरू हुई होगी? उन्होंने क्यों बताया है? पाठ के आधार पर लिखें।

उत्तर-

एक पिता से उनकी बेटी को पत्र में 30 पत्र, नेहरू द्वारा 1928 की गर्मियों में लिखे गए थे, जब इंदिरा मसूरी में थीं, और वे इलाहाबाद में थे। अपनी अनुपस्थिति की पूर्ति के लिए उसने ये पत्र लिखे। वह अपनी बेटी को उसकी परिस्थितियों, उसके परिवेश से अवगत कराना चाहता था।

Similar questions