प्र.7 बस खराब होने पर कंडक्टर ने क्या किया?
Answers
Answer:
बस करब होन पार कंडक्टर न बस से निकल कर दुसरी बस लिने चले गइ
बस खराब होने पर कंडक्टर ने क्या किया?
बस खराब होने पर कंडक्टर ने समझदारी का परिचय दिया था। जब बस खराब हुई तो कंडक्टर ने बस के ऊपर रखी साईकिल उठाई और कहीं चला गया। जब वापस आया तो एक बस साथ में लेकर आया था और अपने साथ थोड़ा सा दूध भी लाया था।
जब बस खराब हुई थी तो सवारियों में बहुत से छोटे बच्चे भी थे जो भूख के कारण बिलख रहे थे, तो सुनसान जगह पर भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसीलिए कंडक्टर दूसरी बस लाते समय अपने साथ दूध वगैरा भी ले आया। इस तरह उसने समझदारी और मानवीयता का परिचय दिया।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/24289337
लेखक ने टिकट बाबू को 100 रुपये का नोट दिया था।
https://brainly.in/question/11331613
दो लेखक और बस यात्रा
आपने इस लेख में एक बस की यात्रा के बारे में पढ़ा। इससे पहले भी आप
एक बस यात्रा के बारे में पढ़ चुके हैं। यदि दोनों बस-यात्राओं के लेखक
आपस में मिलते तो एक-दूसरे को कौन-कौन सी बातें बताते? अपनी कल्पना
से उनकी बातचीत लिखिए।