Hindi, asked by neerajchoudharyn5, 3 months ago

प्र.8
अब्बासियों के पतन के दो कारण लिखिये।
Write down any two reasons of decline of Abbasids.
अथवा/OR
समरकंद से दमिश्क तक की यात्रा में पड़ने वाले शहरों के नाम लिा​

Answers

Answered by shishir303
0

अब्बासियों के पतन के दो कारण लिखिये।

अब्बासियों के पतन के दो कारण...

  • खलीफा हारून रशीद के पुत्रों अमीन और मामून के बीच गृह युद्ध सन 810 ईसवी में शुरू हो गया था। इस गृह युद्ध में गुटबंदी और गहरी हो गई थी और तुर्की गुलाम अधिकारियों यानि मामूलकों का एक नया शक्ति गुट बन गया। शियायों का सत्ता के लिये सुन्नी रूढ़िवादिता के साथ संघर्ष चलता रहा। उस समय बहुत से छोटे बड़े राजवंश पैदा हो गए थे, जैसे खुरासान और ट्रांसक्सोसियाना यानि तूरान, ऑक्सस के पार वाले इलाके में ताहिरी और समानी वंश, इजिप्ट तथा सीरिया में तुलुनी वंश आदि जैसे राजवंश पैदा हो गये।
  • उस अब्बासियों की सत्ता इराक और पश्चिमी ईरान तक ही सीमित रह गई और अब्बासी राज्य 9वीं शताब्दी में बेहद कमजोर हो गया और उसका नियंत्रण बगदाद से दूर वाले प्रांतों पर बेहद कमजोर व ढीला पड़ गया था। इसका मुख्य कारण यह था कि सेना और नौकरशाही में अरब समर्थक और इरान समर्थक गुटों में आपस में संघर्ष आरंभ हो गया था, जो अब्बासियों के पतन का मुख्य कारण बना।

समरकंद से दमिश्क तक की यात्रा में पड़ने वाले शहरों के नाम लिखिये।

➲ समरकंद से दमिश्क तक की यात्रा में पढ़ने वाले शहरों के नाम इस प्रकार हैं...

सड़क मार्ग द्वारा यात्रा के दौरान यह शहर रास्ते में पड़ते हैं...

O करमी (उज्बेकिस्तान), करकी (तुर्कमेनिस्तान), तेहरान (ईरान), बगदाद (इराक)।

रेल मार्ग द्वारा यात्रा के दौरान यह शहर रास्ते में पढ़ते हैं...

O बुखारा (उज़्बेकिस्तान) करकी (तुर्कमेनिस्तान), मशाद (ईरान), तेहरान (ईरान), बोआन (ईरान), इराक बगदाद (इराक), अनाम (इराक)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions