Hindi, asked by yuvrajchoudhary470, 1 month ago

प्र.8 निम्नलिखित पद्याँश को पढकर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
"जागो बंसी वारे ललना !
जागो मेरे प्यारे!
रजनी बीती, भोर भयो है, घर-घर खुले किंवारे|
गोपी दही मथत है, सुनियत कंगना के झनकारे|
उठो लाल जी भोर भयो है, सुर-नर ठाडे द्वारे||"
(क) कवि व कविता का नाम लिखिए।
1
(ख) यशोदा कृष्ण को कैसे जगा रही है ?
1

Answers

Answered by anitasanjaypanwar
4

Answer:

कविता का नाम भोर और बरखा

कवि का नाम मीराबाई

यशोदा माता कान्हा जी से कहती हैं कि ‘उठो कान्हा! रात ख़त्म हो गयी है और सभी लोगों के घरों के दरवाजे खुल गए हैं। ज़रा देखो, सभी गोपियाँ दही को मथकर तुम्हारा मनपसंद मक्खन निकाल रही हैं। हमारे दरवाज़े पर देवता और सभी मनुष्य तुम्हारे दर्शन करने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं। तुम्हारे सभी ग्वाल-मित्र हाथ में माखन-रोटी लिए द्वार पर खड़े हैं और तुम्हारी जय-जयकार कर रहे हैं। वो सब गाय चराने जाने के लिए तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए उठ जाओ कान्हा!

Explanation:

hope it helps...mark as brainliest

Similar questions