Hindi, asked by goswamipoojagoswami1, 2 months ago

प्र.8. शॉक घेरेपी से क्या अभिप्राय है ?
ste Pin
शत अथवा
सोवियत संघ से अलग हुए किन्ही दो
नाम लिखिए ?

Answers

Answered by shishir303
0

¿ शॉक घेरेपी से क्या अभिप्राय है ?

‘शॉक थेरेपी’ से अभिप्राय विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा निर्देशित एक मॉडल से है, जिसे ‘शॉक थेरेपी’ नाम दिया गया था। जिसका तात्पर्य है ‘आघात पहुंचा कर उपचार करना’।

इस थेरेपी के अंतर्गत रूस, मध्य एशिया के देशों और पूर्वी यूरोप के देशों में पूंजीवाद की ओर संक्रमण का एक खास मॉडल अपनाया गया। यह खास मॉडल सोवियत संघ के विघटन के बाद सोवियत संघ से अलग हुए पूर्ववर्ती ‘दूसरी दुनिया’ के देशों में दी जाने वाली एक थेरेपी थी। यह थेरेपी इन देशों को समाजवाद से पूंजीवाद की ओर बढ़ाने का एक मॉडल थी।

¿ सोवियत संघ से अलग हुए किन्ही दो  नाम लिखिए ?

➲ सोवितय संघ से अलग हुए दो देशों के नाम हैं...

  1. कजाकिस्तान
  2. उज्बेकिस्तान

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions