Hindi, asked by ahirwarajay8882, 1 day ago

प्र.9
ज्ञान की आँधी मनुष्य के जीवन पर क्या प्रभाव डालती है?​

Answers

Answered by aloksingh705485
7

Answer:

ज्ञान की आँधी का भक्त के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है? ज्ञान की आँधी का मनुष्य के जीवन पर यह प्रभाव पड़ता है कि उसके सारी शंकाए और अज्ञानता का नाश हो जाता है। वह संसार की मोह माया से मुक्त हो जाता है। मन पवित्र तथा निश्छल होकर प्रभु भक्ति में तल्लीन हो जाता है।

Answered by brainly4788
2

Answer:

ज्ञान की आंधी के आने से भक्त के मन के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। उसके मन के भ्रम दूर हो जाते हैं। माया, मोह, स्वार्थ, धन, तृष्णा, कुबुद्धि और विकार समाप्त हो जाते हैं। इसके बाद उसके शुद्ध मन में भक्ति और प्रेम की वर्षा होती है जिससे जीवन में आनंद ही आनंद छा जाता है।

Similar questions