Chemistry, asked by aayat0486, 3 months ago

प्र.9. मूलानुपाती सूत्र द्वारा आणविक सूत्र कैसे ज्ञात करते हैं ।​

Answers

Answered by songaragourav9
1

Answer:

अणुसुसूत्र का निर्धारण - किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र ज्ञात करने के बाद उसका अणुभार ज्ञात करते हैं। इसके बाद अणुभार में मुलानुपाती सूत्र भार से भाग देकर n का मान निकाल लेते हैं। मूलानुपाती सूत्र को n के मान से गुणा करने पर अणुसूत्र ज्ञात हो जाता है।

Answered by itzPapaKaHelicopter
1

\huge \fbox \pink{"उत्तर}

रसायन विज्ञान में किसी यौगिक का आनुभविक सूत्र (प्रयोगाधारित सूत्र / मूलानुपाती सूत्र / ) वह सूत्र है जो बताता है कि उस यौगिक के अणु में कौन-कौन से परमाणु हैं तथा उन परमाणुओं की संख्या का सरलतम अनुपात क्या है। उदाहरण के लिये हेक्सेन का प्रयोगाधारित सूत्र C3H7 है जबकि उसका अणुसूत्र C6H14 है।

‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎अथवा

यौगिक के द्रव्यमान को अनुभवजन्य सूत्र द्रव्यमान से विभाजित करें। परिणाम एक पूरी संख्या या पूरी संख्या के बहुत करीब होना चाहिए।चरण 2 में पाए गए संपूर्ण संख्या द्वारा अनुभवजन्य सूत्र में सभी अंशों को गुणा करें। परिणाम आणविक सूत्र है।

 \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Similar questions