प्र.9. मूलानुपाती सूत्र द्वारा आणविक सूत्र कैसे ज्ञात करते हैं ।
Answers
Answer:
अणुसुसूत्र का निर्धारण - किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र ज्ञात करने के बाद उसका अणुभार ज्ञात करते हैं। इसके बाद अणुभार में मुलानुपाती सूत्र भार से भाग देकर n का मान निकाल लेते हैं। मूलानुपाती सूत्र को n के मान से गुणा करने पर अणुसूत्र ज्ञात हो जाता है।
रसायन विज्ञान में किसी यौगिक का आनुभविक सूत्र (प्रयोगाधारित सूत्र / मूलानुपाती सूत्र / ) वह सूत्र है जो बताता है कि उस यौगिक के अणु में कौन-कौन से परमाणु हैं तथा उन परमाणुओं की संख्या का सरलतम अनुपात क्या है। उदाहरण के लिये हेक्सेन का प्रयोगाधारित सूत्र C3H7 है जबकि उसका अणुसूत्र C6H14 है।
अथवा
यौगिक के द्रव्यमान को अनुभवजन्य सूत्र द्रव्यमान से विभाजित करें। परिणाम एक पूरी संख्या या पूरी संख्या के बहुत करीब होना चाहिए।चरण 2 में पाए गए संपूर्ण संख्या द्वारा अनुभवजन्य सूत्र में सभी अंशों को गुणा करें। परिणाम आणविक सूत्र है।