Hindi, asked by nothere73, 3 months ago

प्र. 9 निम्नलिखित गद्यांश को पढकर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए-5x1-5
किस्सा क्या हुआ था उसको उसके पद से हटाने के बाद हमने वजीर अली को बनारस पहुँचा दिया और
तीन लाख रूपया सालाना वजीफा मुकर्रर कर दिया। कुछ महीनों बाद गवर्नर जनरल ने उसे कलकत्ता
(कोलकता) तलब किया। वजीर अली कंपनी के वकील के पास गया जो बनारस में रहता था और उससे
शिकायत की कि गवर्नर जनरल उसे कलकत्ता में क्यूँ तलब करता है। वकील ने शिकायत की परवाह नहीं
की उल्टा उसे बुरा-भला सुना दिया। वजीर अली के तो दिल में यूँ भी अंग्रेजों के खिलाफ नफरत
कूट-कूटकर भरी है उसने खंजर से वकील का काम तमाम कर दिया।
(क) यह किस्सा कौन किसको सुना रहा है?
(i) लेखक, पाठक को
(ii) लेफ्टिनेंट कर्नल को
(iii) कर्नल, लेफ्टिनेंट को
(ii) वजीर अली, वकील को
(ख) पद से हटाने के बाद वजीर अली के लिए क्या व्यवस्था की गई?
(i) उसे बनारस पहुंचाया गया
(ii) 3 लाख सालाना वजीफा दिया गया
(iii) उपरोक्त दोनों
(iv) दोनों में से कोई नहीं
(ग) वजीर अली ने किससे शिकायत की?
(i) वकील से
(ii) गवर्नर से
(iii) कर्नल से
(iv) लेफ्टिनेंट से
(घ) वजीर अली ने वकील का काम तमाम क्यों किया?
(i) वकील ने उसकी शिकायत की परवाह नहीं की
(ii) वकील ने उसे भला बुरा सुना दिया
(iii) वह अंग्रेजों से नफरत करता था
(iv) उपरोक्त सभी
(ङ) यह गद्यांश किस पाठ से उद्यत है-
:: तीसरी कसम​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

kuch jada ge ho gaya....

Q n A

Similar questions