Hindi, asked by jakirhusenismail, 2 months ago

प्र.१ अ) निम्नलिखित परिच्छेद पढकर सुचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए । दादी ने नरक चौदस के दिन आटे की दीप बनाकर मुख्य द्वार से लेकर हर कमरे की देहरी जगमगा दी थी । घर पकवान की खुशबू से तरबतर था । गुझिया, पपडी, चकली आदि सब कुछ था । मगर दस वर्षीय उषा को तो चॉकलेट और बंगाली मिठाइयाँ ही पसंद थी। दादी कहती हैं कि "तेरे लिए तेरी पसंद की मिठाई ही आएगी । यह सब तो पड़ोसियों, नाते-रिश्तेदारों, घर आए मेहमानों के लिए हैं।" आटे के दीपक कंपाउंड की मुंडेर पर जलकर सुबह तक बुझ गए थे । उषा जॉगिंग के लिए फ्लैट से नीचे उतरी तो उसने देखा पूरा कंपाउंड पटाखों के कचरे से भरा हुआ था । उसने देखा, सफाई करने वाला बबन उन दीपों को कचरे के डिब्बे में न डाल अपनी जेब में रख रहा था । कृशकाय बबन कंपाउंड में झाडू लगाते हुए हर रोज उसे सलाम करता था । तुमने दीपक जेब में क्यों रख लिए उषा ने पूछा । घर जाकर अच्छे से सेंककर खा लेंगे, अन्न देवता हैं न । बबन ने खीसे निपोरे । उषा की आँखें विस्मय से भर उठीं । तमाम दावतों में भरी प्लेटों में से जरा-सा ट्रॅगने वाले मेहमान और कचरे के डिब्बे के हवाले प्लेटों का अंबार उसकी आँखों में सैलाब बनकर उमड आया । वह दौडती हुई घर गई । जल्दी-जलदी पकवानों से थैली भरी और दौंडती हुई एक साँस में सीढियाँ उतर गई . . . . . . अब वह थी और बबन की काँपती हथेलियों पर पकवान की थैली । उषा की आँखों में हजारों दीप जल उठे और पकवानों की थैली देख बबन की आँखों में खुशी के आँसू छलक आए। १) संजाल पूर्ण किजिए। (०२) फलेट से नीचे उतरने पर उषा ने देखा​

Answers

Answered by harsh9273638
1

Answer:

) State the position of CG in case of the following regular bodies.

(i) a triangular lamina (ii) a rectangular lamina (iii) a circular lamina

(iv) a cylinder

(v) a sphere

(vi) a square lamina

Answered by tahasecretagentprank
0

Answer:

I am Pakistani you indian

Similar questions