Hindi, asked by pabhishek6505, 1 day ago

प्र.५. अ) सूचना के अनुसार लिखिए।२) निम्नलिखित में से किसी एक पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए।नरेश/निशा जाधव , 22, पटेल रोड, साबरमती से अपने मित्र/सहेली उत्तम/उषा पाटील, शाहुपुरी, कोल्हापुर को जन्मदिनके कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पत्र लिखता है|​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सूचना के अनुसार लिखिए।

निम्नलिखित में से किसी एक पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए। नरेश/निशा जाधव , 22, पटेल रोड, साबरमती से अपने मित्र/सहेली उत्तम/उषा पाटील, शाहुपुरी, कोल्हापुर को जन्मदिनके कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पत्र लिखता है|

प्रेषिका : निशा जाधव,

22, पटेल रोड,

साबरमती (गुजरात)

प्राप्तकर्ता : उषा पाटील,

शाहुपुरी, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)

प्रिय सखी उषा ,

खुश रहो ,

       आगामी आने वाले 25 नवंबर को मेरा जन्मदिन है और मैं तुम्हें अपने जन्मदिन के समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देती हूँ। शाम को 8 बजे जन्मदिन का कार्यक्रम होना तय हुआ है। तुम सपरिवार मेरे जन्मदिन पर आमंत्रित हो। मेरा आग्रह है कि तुम्हे मेरे जन्मदिन मे जरूर आना है ताकि हम सब मिलकर जन्मदिन मना सकें।

तुम्हारा इतंजार रहेगा।

तुम्हारी सखी,

निशा जाधव

22, पटेल रोड,

साबरमती (गुजरात) |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/29574796

आप अपने परिवार के साथ किसी एक प्रदर्शनी (Exhibition) को देखने गए थे। वहाँ पर आपने क्या क्या देखा ? वहाँ कौन-कौन सी चीजों ने आकर्षित किया ? जीवन में उनकी क्या उपयोगिता है ? अपना अनुभव बताते हुए अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखिए..

Similar questions