Hindi, asked by riteshmore47, 5 months ago

प्र. आँखों देखी किसी घटना का वर्णन करो।
उत्तर​

Answers

Answered by udaypratarawat
4

Answer:

कनाडा की सैलानी मिलड्रेड फुरलोनो ने थाइलैंड के खूबसूरत द्वीप पर सन बाथ लेते हुए छुट्टियाँ बिताने की बात सोची थी, लेकिन उसने खुद को हवाई पट्टी पर जलते हुए विमान के भीतर पाया।

फुरलोनो 'वन टू गो' एयरवेज के उसी विमान में सवार थी ं, जो रविवार को हवाई पट्टी पर दुर्घटना के बाद जलकर राख हो गया।

दुर्घटना में चामत्कारिक रूप से बची फरलोनो ने बताया कि केबिन में आग और धुँआ भर गया। वे उसमें फँस गई। उसके सामने वाली सीट पर बैठा व्यक्ति भी लपटों से घिरा हुआ था। दूसरी महिला के सिर से खून बह रहा था। वह चिल्ला रही थी मेरा ब्वायफ्रेंड मेरा ब्वायफ्रेंड।

फुरलोनो ने बताया कि विमान के टकराते ही अंधेरा छा गया और हर चीज गिरने लगी। वह उन 42 खुशकिस्मत लोगों में शामिल है, जो विमान हादसे में जीवित बच गए। हादसे में 88 लोगों की मौत हुई।

बैंकाक फुकेट अस्पताल में मामूली चोटों का इलाज करा रही 23 वर्षीय युवती ने कहा कि मैं डर गई। मुझे ऐसा लगा कि बस मैं मरने वाली हूँ। उन्होंने बताया कि वह किसी तरह केबिन की टूटी खिड़की से बाहर निकलने में कामयाब रही है ं। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही कि मैं जिंदा हूँ।

Explanation:

mark me as brilliant

Similar questions