Hindi, asked by maheshkolap40, 2 months ago

प्र.१ आ) निम्नलिखित पठित गद्यांश पहकर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए।
वापस घर आ फाटक से पहले ही गाड़ी रोक दी। उत्तरकर गेट तक आया। संतरी को हिदायत दी। वह सैलर
बैलूट नहीं, बस धीरे से गेट खोल दो। वा आवाज करे तो उसे बंद मत करो, खुला छोड़ दो।
बाबूजी का डर। वह खाट पर सैलूर मारेगा तो आवाज होगी और फिर गेट की आवाज से बाबू जी को
हम लोगों के लौटने का अंदाजा हो जाएगा। वे बेकार में पूछताछ करेंगे। अभी बात ताजा है। सुबह तक बात में पानी
पड़ चुका होगा। संतरी से जैसा कहा गया उसने किया। देबे पैर पीछे किचन के दरवाजे से अंदर घुसा। जाते ही अम्मा
माप
बाबू जी आ गए ? कुछ पूछा तो नहीं ?
बोली हाँ,आ गए। पूछा था। मैने बता दिया।
आगे कुछ कहने की हिम्मत नहीं पड़ी यह जानने सुनने की कि बाबू जी ने क्या कहा फिर हिदायत दी
सुबह किसी को कमरे में मत भेजिएगा। रात देर हो गई। सुबह देर तक सोना होगा।
सुबह साढ़े पाँच-पौने छह बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। नींद टूटी ।मैने बड़ी तेज आवाज में कहा
देर रात को आया है,सोना चाहता हूँ, सोने दो।
यह सोचकर कि कोई नौकर चाय लेकर आया होगा जगाने।
काम
विज्ञा
38
का समावेश
१) संजाल पूर्ण कीजिए।
लेखक द्वारा गई संतरी को सूचनाएँ​

Answers

Answered by rinkutiwari8584
0

Explanation:

Kya pata. Uugguugghjhggy

Similar questions