प्र। आपके/गांव या शहर में अस्पताल खोलने का फैसला कौन करता है?
(0)
पंचायत (ii) प्रदेश सरकार (li) केंद्र सरकार
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (ii) प्रदेश सरकार
स्पष्टीकरण ⦂
हमारे गाँव या शहर में अस्पताल खोलने का फैसला प्रदेश सरकार करती है। अस्पताल खोलने जैसे कार्य करने का अधिकार क्षेत्र प्रदेश सरकार के हाथ में होता है। प्रदेश सरकार ही समस्त जिलों, कस्बों, नगरों, गाँव आदि में अस्पताल खोलने का प्रस्ताव पास करती है। प्रदेश में अधिकतर अस्पतला प्रदेश सरकार के अंतर्गत ही होते हैं। कुछ अस्पताल केंद्रीय योजना के तहत केंद्र सरकार के अंतर्गत होते हैं, जिनका नियंत्रण केंद्र सरकार के हाथ में होता है और उनको खोलने का फैसला भी केंद्र सरकार ही करती है।
Similar questions