Hindi, asked by kiarra16, 6 months ago

प्र. अगर पेड़ और चिड़िया ( कोई भी पाक्षी ) आपस में बात करते तो क्या बाते होती? संवादात्मक रूप में लिखिए ।​

Answers

Answered by mishrasantosh631
10

अगर पेड़ और चिड़िया आपस में बात करती तो आपस में है बात करती कि पहले चूड़ियां बोलती आजकल पेड़ बहुत कट रहे हैं जिससे मुझे अपने घर बनाने की जगह भी नहीं मिल पाती है फिर पेड़ बोलता हां सही बात है मनुष्य को तो यह भी नहीं पता कि पेड़ों से उन्हें कितना लाभ होता है और वह अपने फायदे के लिए पेड़ों को काट देते हैं तो वहां पर फैक्ट्रियां बना देते हैं हां पेड़ भाईतुम सही कह रहे हो मनुष्य को तो यह भी नहीं पता कि तीनों सही ऑक्सीजन और अन्य बहुत सी चीजें मिलती हैं लेकिन वह तब भी हमें काट देते हैं और और पक्षियों को घर बनाने की जगह भी नहीं मिल पाती है

Similar questions