Hindi, asked by lawyeravinish73, 2 months ago

प्र- अपने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध की सूचना देते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by barikashutosh248
7

Explanation:

परीक्षा भवन

कंकड़बाग,

पटना

दिनांक: 4-3-2021

थाना अध्यक्ष

क्वारसी पुलिस चौकी,

पटनाविषय: क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं महेश कंकड़बाग का निवासी हूं। हमारा क्षेत्र पूरे शहर में अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए मशहूर है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां के निवासी क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण परेशान हैं। दरअसल हमारे मोहल्ले से लगा एक निम्न आय वर्गीय लोगों का इलाका है। इस इलाके के कुछ युवा नशे के आदी हैं और रोजगार के अभाव में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इन्हीं लोगों के कारण यहां आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस गश्त को बढ़ाने का कष्ट करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इससे इन असामाजिक तत्वों में भय का संचार होगा और हमारा क्षेत्र अपराध मुक्त हो जाएगा। आपके इस कृपा से क्षेत्र के समस्त निवासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय ,

एक जिम्मेदार नागरिक

please mark it as a brainlist answer

Similar questions