Hindi, asked by safeenapanchratnam, 10 hours ago

प्र.२) अपने परिवार में घटित कोई हास्य-प्रसंग अपने शब्दों में लिखो। परिवार में घटित हास्य-प्रसंग​

Answers

Answered by mad210216
5

परिवार में घटित हास्य-प्रसंग​।

Explanation:

  • वैसे तो मेरे परिवार में कई सारे हास्य प्रसंग घटित होते है। परंतु, हाल ही में मेरे परिवार में एक हास्य प्रसंग हुआ था, जो याद करके मुझे अभी भी हँसी आती है।
  • दरअसल हमारा पूरा परिवार कोकण घूमने गया था।रात को होटल पहुंँचकर हम हमारे गाड़ी से उतर रहे थे, तब हमने देखा कि हमारे तरफ एक लड़की 'मुझे बचाव, मुझे बचाव' कहकर भागते हुए आ रही है।
  • उसे देखकर मेरे डरपोक भाई ने सोचा कि उसने कही भूत तो नही देख लिया। डर के मारे मेरा भाई भी लड़की के पीछे भागने लगा। हम सभी भी बहुत डर गए थे।
  • तब, मैंने देखा कि दो कुत्ते दौड़ते हुए हमारे तरफ आ रहे है। उन्हें जैसे तैसे हमने दौड़ भगाया। तब मालूम पड़ा कि वह लड़की भूत से नही बल्कि कुत्तों के वजह से डरी हुई थी।
  • तब हम सभी लोग जोर जोर से हँसने लगे। मैंने मेरे भाई को आवाज दी और उसे वापस आने के लिए कहा। इस घटना के बारे में पता चलने पर वह भी जोरों से हँस पड़ा
Similar questions