पुरे भारत में आपको कोन सा दर्शनीय सथल पसंद है? वर्णन करते हुए एक निबंध लिखे।
The point allowed for this question is 30.
And + 'brainliest'answer.
Plz answer.
Class 6 ke liyea chaiyea.
Answers
विश्व के सात आश्चर्यो में से एक है ताजमहल । शाहजहाँ और मुमताज महल के प्रेम का प्रतीक जो दो दिलों के प्रेम की कहानी कह रहा है । आगरे का ताजमहल आज सम्पूर्ण विश्व का ताज बन गया है । यह भारतीय और विदेशियों के आकर्षण का केन्द्र है ।
मुमताज महल मुगल काल की विख्यात महिलाओं में एक है । मुमताज महल ने 13 बच्चों को जन्म दिया, लेकिन 14वां बच्चा पैदा हुआ तो उसकी मृत्यु हो गई । उसकी मृत्यु से दु:खी शाहजहां ने उसकी याद में ताजमहल बनवाया ।
ताजमहल का निर्माण सन् 1631 ई॰ में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर आगरे में यमुना नदी के दाएं किनारे पर हुआ । सफेद संगमरमर राजपूताने की खानों से आया । इसे बनवाने में 20 वर्ष लगे और बीस हजार मजदूरों ने काम किया ।
ताजमहल आगरा फोर्ट से तीन किलोमीटर दूर है । इसके विशाल द्वार के दोनों ओर सफेद पत्थरों पर कुरानों की आयतें लिखी हुई हैं । इसके बाद एक छोटा सा संग्रहालय है जिसमें मुगल सम्राटों के अस्त्र-शस्त्र और चित्र सुरक्षित रखे हुए हैं । मुख्य भवन के दोनों तरफ सुन्दर वृक्षों की पंक्तियाँ और पानी के फव्वारे से सजे हुए जलकुण्ड हैं ।
ताजमहल के सफेद चबूतरों और चारों तरफ की दीवारों, 275 फुट ऊंचे विशाल गुम्बद और छोटे-छोटे अन्य गुम्बदों से इसकी शोभा द्विगुणित हो जाती है । ताजमहल के बड़े गुम्बद के नीचे इन दो प्रेमियों की कब्रें हैं, लेकिन ये वास्तविक नहीं समझी जातीं । वास्तविक समाधि नीचे तहखाने में है ।
समाधियों के बहुमूल्य पत्थरों पर सुन्दर नक्काशी की हुई है । चारों तरफ संगमरमर की सुन्दर जालियाँ है । समाधियाँ मोमबत्ती के प्रकाश की सहायता से दिखाई जाती हैं । सुगन्धित धूप बत्तियों से वातावरण को महकाया जाता है । मुमताज महल की समाधि पर आयतें लिखी हुई हैं लेकिन शाहजहाँ की समाधि पर नहीं ।
शरद् पूर्णिमा की चाँदनी रात में इस ताजमहल की शोभा अद्वितीय हो जाती है । यमुना के जल में इसका प्रतिबिम्ब देखने योग्य होता है । ताजमहल आज भी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । भारतीयों के साथ विदेशी पर्यटक भी इसे देखने के लिए आते हैं । सौन्दर्य की यह नन्हीं दुनियाँ, शाहजहाँ के प्रेम की अद्वितीय प्रतिमा है और अत्यधिक आश्चर्य की वस्तु है ।
भारत भूमि एक ऐसी भूमि हैं जिसका इतिहास हजारों साल पुराना हैं। भारत की विविधता और प्राकृतिक सुन्दरता से भारत पर्यटन के लिए हर किसी की पसंदीदा जगह हैं। यहाँ के हर कोने में सुन्दरता छिपी हैं। हम कही भी जाए यहाँ की सुन्दरता हमारा मन मोह लेती हैं। यहाँ हर साल विदेशों से लाखों पर्यटक आते हैं और हमारे भारत देश की सुन्दरता को अपने आँखों में बसा लेते हैं।
जहा जम्मू कश्मीर, केरल जैसे प्राकृतिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध हैं वही एक तरफ़ गोवा समुद्र तटो के लिए, साथ ही राजस्थान का ताजमहल अपनी ऐतिहासिक धरोहर दिखता हुआ पर्यटकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता हैं। इन सब में कन्याकुमारी की एक अपनी अगल ही शान हैं जो पर्यटकों के लिए आध्यात्मिक आकर्षण हैं। तो आईये भारत के और पर्यटन स्थल – Tourist places in India के बारेमें जानते हैं।
pls mark as brainliest