Hindi, asked by mamtamaurya77, 9 months ago


प्र- भेदभाव और ऊँच-नीच की भावना किस प्रकार समाज
और देश की प्रगति में बाधक है। इस भेदभावको
मिटाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
please need a right answer... urgently​

Answers

Answered by jaiswalnidhi566
1

*भेदभाव और उचनीच की भावना हर प्रकार से

समाज और देश की प्रगति में बाधक बनती है।

*जब देश के लोगो के बीच एकता नहीं रहती तब

देश आर्थिक, राजनीतिक एवम सामाजिक हर प्रकार

से कमजोर होती है।

*ऐसी परिस्थिति में , हल्की सी हवा भी आंधी जितनी

भयंकर साबित हो सकती है।

* इस भेदभाव को मिटाने हेतु एवम अनेकता में एकता

पर विजय पाने हेतु , हमें लोगो तक सही ज्ञान पहुंचाना

आवश्क है ।

*लोगो के विचारो में परिवर्तन तभी संभव है , जब हम

उन्हें शिक्षा प्रदान करे और नैतिक मूल्यों के बारे में

जागरूक करे।

*हमे देश के प्रगति हेतु थोड़ी शक्ति से भी काम लेना

होगा, अर्थात कानून की मदद भी लेनी होगी ।

* जिसके लिए मंत्रियों की बैठक होनी चाहिए और इस

पर नियम बनने चाहिए ,जिसे देशऔर समाज उन्नति के

रास्ते पर चल पड़े।

Similar questions