Hindi, asked by devirupam79, 3 months ago

प्राचीन जंबूकेश्वरम मंदिर किस के पास स्थित है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ प्राचीन जंबूकेश्वरम मंदिर किस के पास स्थित है​ ?

जंबूकेश्वर मंदिर श्रीरंगम मंदिर के पास स्थित है।

✎...जंबूकेश्वर मंदिर श्रीरंगम परिसर में स्थित है। श्रीरंगम तमिल नाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित मंदिर है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर है। श्रीरंगम मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित 108 प्रमुख मंदिरों में से एक मंदिर है।

इसी श्रीरंगम मंदिर परिसर में जंबूकेश्वर स्थित है। जंबूकेश्वर मंदिर का नाम के संबंध में एक मान्यता प्रचलित है कि यहां पर जंबूक नामक ऋषि जंबूवन में तपस्या किया करते थे, इसी कारण एक दिन भगवान शिव ने प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद दिया और मनचाहा वरदान मांगने के लिए कहा तो उन्होंने बदले में यह मान मांगा कि भगवान शंकर यहाँ लिंग विग्रह के रूप में स्थापित हुआ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions