Geography, asked by kumarashish829223, 6 months ago

प्राचीन जलोढ़क को क्या कहा जाता है​

Answers

Answered by abhijeet1234513
2

Answer:

जलोढ़क, अथवा अलूवियम उस मृदा को कहा जाता है, जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लाया तथा कहीं अन्यत्र जमा किया गया हो। यह भुरभुरा अथवा ढीला होता है अर्थात् इसके कण आपस में सख्ती से बंधकर कोई 'ठोस' शैल नहीं बनाते।

जलोढ़क से भरी मिट्टी को जलोढ़ मृदा या जलोढ़ मिट्टी कहा जाता है। जलोढ़ मिट्टी प्रायः विभिन्न प्रकार के पदार्थों से मिलकर बनी होती है जिसमें गाद (सिल्ट) तथा मृत्तिका के महीन कण तथा बालू तथा बजरी के अपेक्षाकृत बड़े कण भी होते हैं।

Answered by anirudhayadav393
0

Answer:

ऊपरी और मध्य गंगा के मैदान में हमें पुराने प्रकार के जलोढ़ मिलते हैं। इस प्रकार की मिट्टी में फसलों की खेती बहुत ही उत्तम होती है।

Explanation:

हमें एक प्रश्न दिया गया है कि प्राचीन जलोढ़ क्या कहलाता है।

हमें सही उत्तर खोजना होगा।

Final Answer:

प्राचीन जलोढ़क को क्या कहा जाता है​ भांगार

#SPJ3

Similar questions