Hindi, asked by narendrawaskel5, 1 month ago

प्राचीन काल में किस कला का अभाव था?​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

प्राचीन काल में युग कलाकारों में शारीरिक संरचना और ज्ञान का अभाव था।

  • प्राचीन काल के चित्रकला में वैज्ञानिक अनुपात तथा अवलोकन का गुण देखने को भी मिलता है साथ ही साथ 15 वी शताब्दी के पुनर्जागरण काल में इस कला तथा प्रकृति में संतुलन एवं समन्वय पर पर्याप्त जोर दिया गया है।
  • प्राचीन काल में मानव ने जंगली जानवरों बारहसिंघा ,भालू ,हाथी आदि के चित्र बनाना तो सीख ही लिया था। परंतु मानवीय शारीरिक संरचना के कला में अभाव था।
  • प्राचीन काल में वह इन जानवरों का शिकार करता था अनेक स्थानों पर मानव की कला के प्रमाण प्राप्त हुए हैं । इससे स्पष्ट होता है कि प्राचीन काल में वह जंगली जानवर की आकृतियों से भली-भांति परिचित था।
  • कई प्राचीन कालीन गुफाओं में जंगली जानवरों के चित्र देखने को मिलते हैं परंतु मानवीय आकृति के नहीं। मानव की शारीरिक संरचना देखने को नहीं मिलती है।

For more questions

https://brainly.in/question/1506733

https://brainly.in/question/12913119

#SPJ3

Similar questions