Hindi, asked by varunmishra281990, 9 months ago

प्राचीन और आधुनिक मनोरंजनो के साधनों में क्या क्या अंतर आपको देखने को मिलते हैं ?इस विषय में तर्क सहित अपने विचार लिखिए

Answers

Answered by ramsinghbiloniyan
4

Answer:

प्राचीन और आधुनिक मनोरंजन के साधनों में यह अंतर देखने को मिलता है कि प्राचीन काल के अंतर्गत जो मनोरंजन के साधन थे उनमें रामलीला मालदारी इत्यादि मालदारी इत्यादि खेल देखने को मिलते थे जिनके माध्यम से वह मनोरंजन करते थे रात्रि के समय चौपाले चलती थी जिनके माध्यम से कहानी कविताएं और भजन संध्या चलती थी जिनके द्वारा मनोरंजन किया जाता था और टाइम पास किया जाता था एवं आधुनिक आधुनिक काल के अंतर्गत हमें अनेक प्रकार के मनोरंजन के साधनों में दिखाई देते हैं जिसमें टेलीविजन रेडियो कंप्यूटर वीडियो गेम इत्यादि के माध्यम से हम मोबाइल फोन आदि के माध्यम से हमारे मनोरंजन भी कर सकते हैं और देश विदेश की जो भी चीजें हैं वह इसके माध्यम से हम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और हमारा टाइम पास भी कर सकते हैं और एक तरह से हमारा मनोरंजन भी हो सकता है आधुनिक युग के अंतर्गत इतना प्रचलित है कि जो भी हमें आवश्यकता की चीजें होती है इत्यादि के माध्यम से हम सर्च करते हैं तो हमारी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हमें हो जाती है गाने हैं वीडियो देखना है इत्यादि दूसरा आज के आधुनिक काल के अंतर्गत न्यूज़पेपर पत्र पत्रिकाएं इत्यादि के माध्यम से भी हम नए पुराने जो भी समाचार है वह भी पढ़ सकते हैं और हमारा मनोरंजन भी कर सकते हैं घर के अंदर बैठे बैठे ही खेलों का आनंद भी हम ले सकते हैं लूडो है क्रिकेट है के द्वारा प्राचीन और आधुनिक काल के अंतर्गत यह में दिखाई देता है प्राचीन काल के अंतर्गत मनोरंजन के साधन सीमित थे और गांव ढाणी आदि के माध्यम से के माध्यम से मनोरंजन किया जाता था और कलाकारों के द्वारा दिखाया जाता था पर आज आधुनिक समय के अंतर्गत रेडियो टेलीविज़न इत्यादि के माध्यम से भी मोबाइल फोन इत्यादि के माध्यम से भी मनोरंजन कर सकते हैं

Similar questions