Hindi, asked by mandalchiroshree039, 2 months ago

प्राचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी कक्षा की नियमित सफाई के लिए पत्र लिखें​

Answers

Answered by ojhashreya2008
3

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

स्कूल का नाम ,

स्कूल का पता

विषय- विद्यालय में स्वच्छता अभियान हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है मेरा नाम (आपका नाम) है और मैं आपके विद्यालय (आपकी कक्षा) में पढ़ता हूँ. मैं आपका ध्यान स्वच्छता की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ. विद्यालय में कुछ चीजें है जिन्हें सुधारने की जरूरत है. मैं और मेरी कक्षा के विद्यार्थियों ने पहले भी अपने कक्षा अध्यापक को इसकी शिकायत कर दी है. पिछले कुछ समय से सभी कक्षाओं में बहुत ज्यादा मच्छर हो रहे है जिससे कई विद्यार्थी बीमार भी हो रहे है. ये परेशानी इस वजह से आ रही है क्योंकि विद्यालय के बाथरूम की व्यवस्था सही नहीं है. गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या बढती ही जा रही है. इतना ही नहीं पढने में भी हमे बहुत कठिनाई होती है.

इसके अलावा विद्यालय में जगह जगह पर बहुत सारे जगह पानी भी एकत्र होता है जिस कारण से भी कई बीमारियाँ फैल रही है. आपसे मेरा विनम्र निवेदन है की कृपया इस ओर अपना ध्यान केन्द्रित करे और इस समस्या का निवारण करने की कृपा करे. हम सभी विद्यार्थी आपके बहुत बहुत आभारी होंगे.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(आपका नाम)

(आपकी कक्षा)

(आपका कक्षा वर्ग)

(आपका रोल नं.)

Similar questions