Hindi, asked by kunjeekk0514, 11 months ago

प्राचार्य को छात्रवृति प्रदान करने हेतु पत्र लिखें ।​

Answers

Answered by Anonymous
27

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : शिक्षक

विषय : अवकाश के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के नवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मुझे छात्रवृत्ति की आवश्यकता है । मैं बहुत ही गरीब परिवार से बिलोम करता है । मेरे पिताजी किसान हैं और मेरे घर में अत्यधिक जनसंख्या होने के कारण सारा खर्च उनके खाने-पीने पर खर्च हो जाता है । इसलिए मैंने छात्रवृत्ति की आवश्यकता है ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी छात्र

अंकुर

वर्ग : ९

क्रमांक : ५

खंड : अ

Answered by Anonymous
5

\huge{\underline{\boxed{\frak \red{आपका \:  उत्तर:-}}}}

प्राचार्य को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु पत्र |

\setlength{\unitlength}{1.0cm}}\begin{picture}(12,4)\thicklines\put(1,1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.2){\line(1,0){6.5}}\end{picture}

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली,

प्रधानाचार्य,

केंद्रीय विद्यालय,

नई दिल्ली,

ि:- छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपकी विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ और इस पत्र के माध्यम द्वारा मैं अपनी परेशानी को आप से व्यक्त करना चाहती हूँ | महोदय, मैं एक अत्यंत गरीब परिवार से हूँ और मेरे पिताजी बड़ी मुश्किल से मेरी पढ़ाई का खर्च उठा पाते हैं | पूरे दिन भर मेहनत करने के बाद भी वह उपयुक्त राशि नहीं कमा पाते हैं और इससे घर का खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने का कष्ट करें,जिससे मैं अपने पढ़ाई का खर्च स्वयं उठा सकूँ और अपने परिवार का बोझ कम कर सकूँ | आपकी अति कृपा होगी |

सधन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नाम :- विष

कक्षा :- दसवी "अ"

अनुक्रमांक :- 22

\setlength{\unitlength}{1.0cm}}\begin{picture}(12,4)\thicklines\put(1,1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.2){\line(1,0){6.5}}\end{picture}

Similar questions