Hindi, asked by shifaakhan03, 5 months ago


प्र १०) छात्रावास में पढ़ रहे पुत्र (बेटे) को पिता द्वारा मनीऑर्डर भेजे जाने हेतु एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by vsdhakad81
18

Answer:

छात्रावास में पढ़ रहे पिता द्वारा मनीऑर्डर भेजे जाने हेतु एक पत्र लिखिए।

पोखर खाली,

अल्मोड़ा।

दिनांक 10-4-20xx

प्रिय बेटा अजय,

शुभाशीष।

यहाँ सब कुशल पूर्वक हैं, आशा है तुम भी सकुशल होगे। आज ही तुम्हारा पत्र मिला मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी लिखित परीक्षा के दो प्रश्न-पत्र हो गए हैं और तुमने दोनों प्रश्न-पत्रों को बहुत अच्छे ढंग से किया है। मैंने आज ही ₹ 500 का मनीऑर्डर तुम्हारे नाम भेज दिया है। आशा है पत्र के साथ वह भी मिल जाएगा। अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखना और इन पैसों का सदुपयोग ही करना। तुम्हारी माताजी ने तुम्हारे लिए प्यार और भाई-बहनों ने नमस्ते कहा है।

तुम्हारा पिता

Similar questions