Hindi, asked by aashishkumarch82, 5 months ago

प्र.२५- छत्रपति शिवाजीमहाराज ने प्रथम दुर्ग किस आयु में जीता था और
कौन सा दुर्गजीताथा?
अ) शिवनेरी किला,१८वर्ष की आयु में
ब) तोरण किला,१६वर्षकी आयु में
स) रायगढ़ किला,१५ वर्ष की आयु में
द) सुभान मंगल किला,१६वर्षकी आयु में
.​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है, विकल्प...

(ब) तोरण किला,१६ वर्षकी आयु में

व्याख्या:

शिवाजी ने मात्र 16 वर्ष की आयु में तोरण का किला फतह कर लिया था। छत्रपति शिवाजी महाराज जिनका जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे के पास स्थित शिवनेरी के किले में एक मराठा परिवार में हुआ था। शिवाजी की माता का नाम जीजाबाई और पिताजी का नाम शाहजी भोंसले था। वे बचपन से ही बेहद वीर और साहसी थे। उनके पिता बीजापुर रियासत से संबंध रखते थे, लेकिन शिवाजी स्वतंत्र विचारों के व्यक्ति थे। उनके मन में एक स्वतंत्र राज्य का विचार था। इसके लिए उन्होंने सेना बनाकर अपने शत्रुओं से संघर्ष करने की ठान ली और धीरे-धीरे करके उन्होंने दुर्गों को अपने कब्जे में लेना शुरु कर दिया। उन्होंने मात्र 16 वर्ष की आयु में तोरण का किला जीतकर अपना अपनी सफलता का आरंभ किया और धीरे-धीरे अनेक किलो पर कब्जा करके एक सुदृढ़ मराठा शासन की नींव रखी। 6 जून 1674 को उनका राज्याभिषेक हुआ और वे छत्रपति शिवाजी महाराज कहलाए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions