Computer Science, asked by abhideshmukh108, 8 months ago

प्रूफिंग दस्तावेज क्या है​

Answers

Answered by shishir303
49

प्रूफिंग दस्तावेज से तात्पर्य उस दस्तावेज से है, जो दस्तावेज में आने वाली त्रुटियों आदि की समीक्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

किसी दस्तावेज को मुद्रण में भेजने से पहले या अन्य स्वरूप में फाइनल दस्तावेज के रूप में भेजने से पहले उसकी समीक्षा की जाती है, जिसे प्रूफरीडिंग कहते हैं।

प्रूफरीडिंग की इस प्रक्रिया में दस्तावेज की भाषायी त्रुटियों को जांचा जाता है। गलत वर्तनी ठीक की जाती है, व्याकरणीय त्रुटि को दूर किया जाता है। टेक्सट के फार्मेटिंग की जांच की जाती है। तथ्यों का सत्यापन किया जाता है। चित्र और छवियों आदि की गुणवत्ता की जांच की जाती है। जो भी गलतियां होती हैं, उन्हे ठीक किया जाता है और उसके बाद दस्वावेज को मुद्रण हेतु या अन्य दूसरे किसी माध्यम जैसे ई-मेल, ई-पब्लिशंग, वेबसाइट अपडेट आदि  के लिये भेज दिया जाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by salimshaikh4851
2

Answer:

प्रूफिंग दस्तावेज से तात्पर्य उस दस्तावेज से है, जो दस्तावेज में आने वाली त्रुटियों आदि की समीक्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

Similar questions