Hindi, asked by meghaanande1987, 1 month ago

प्र.४)गुलाब का फूल हमें क्या प्रेरणा देता है? *​

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्र.४)गुलाब का फूल हमें क्या प्रेरणा देता है? *​

गुलाब का फूल हमें यह प्रेरणा देता है कि जीवन में चाहे कोई भी मुसीबत हो, किसी भी तरह की परेशानी हो, हमें बिना परेशान हुए हँसते-मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने काम में लगे रहना चाहिए। जिस तरह गुलाब का फूल काँटों के बीच भी खिलखिलाता रहता है, उसी तरह हमें भी हर तरह की मुसीबत और विपरीत परिस्थिति में हँसते-मुस्कुराते रहकर हर परेशाना की सामना करना चाहिए।

Similar questions