Computer Science, asked by Russy8775, 9 months ago

पैराग्राफ फॉर्मेटिंग के विभिन्न पहलू कौन-से हैं? प्रत्येक की स्पष्ट व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by KingDapter
0

Answer:

please ask the questions in English language

Answered by Dhruv4886
0

पैराग्राफ फॉर्मेटिंग के विभिन्न पहलू 3 होते है -

1. पैराग्राफ अलाइन करना

2. पैराग्राफ इंडेंटिंग

3. पैराग्राफ एंड लाइन स्पेसिंग

• उपर्युक्त सभी पैराग्राफ के पहलुओं को निम्न रूप से समझाया जा सकता है -

• {1}. पैराग्राफ अलाइन करना :- लेफ्ट और राइट मार्जिन के बिच पैराग्राफ मे टेक्स्ट की प्रत्येक लाइन की पोजीशन को पैराग्राफ अलाइन करना कहते है|

• रिबन के होम बटन पर पैराग्राफ ग्रुप मे चार संरेखण बटन विध्यमान होते है जो की पैराग्राफ के संरेखण को शीघ्रता से बदलने के लिए उपयोग मे आते है|

•पाठ्य का संरेखण 4 प्रकार से किया जाता है, जो निम्नलिखित है :-

•(a). बांया संरेखण :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को बाँई मार्जिन पर संरेखित करता है|

•(b). मध्य संरेखण :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को बाँई मार्जिन और दाँयी मार्जिन के बिच मध्य मे संरेखित करता है|

•(c). दांया संरेखण :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को दाँयी मार्जिन पर संरेखित करता है| इससे पैराग्राफ मे रैगड लेफ्ट एज दिखाई देता है|

•(d). जस्टिफाई :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को बाँई मार्जिन और दाँयी मार्जिन के बिच मध्य मे संरेखित करता है| एक समरूप लेफ्ट और राइट एज दिखाई देता है|

•{2}. पैराग्राफ इंडेंटिंग :- पैराग्राफ इन्डेन्टींग का तात्तपर्य पैराग्राफ को बांए से दाये या दोनों मार्जिन से दूर की तरफ ले जाना है|आप एक पुरे पैराग्राफ को एक तरफ से या दूसरी तरफ से इन्टेन्ड कर सकते है जिससे की वह बाकि टेक्स्ट से अलग से दिखाई देता है |

• आप एक पैराग्राफ की केवल पहली लाइन को भी इन्टेन्ड कर सकते है जिसे फर्स्ट लाइन इन्टेन्ड कहते है|

या पहली लाइन को छोडकर बाकि सभी लाइन को भी इन्टेन्ड कर सकते है जिसे "हैंगिंग इन्टेन्ड" कहते है|

• पैराग्राफ को रिबिन, हॉरिजॉन्टल रूलर, पाराग्राफ डयलॉग बॉक्स का इस्तेमाल करते हुए भी इन्टेन्ड कर सकते है|

• रिबिन को इस्तेमाल करते हुए पैराग्राफ इन्टेन्ड करना-

1. जिस पैराग्राफ को इन्टेन्ड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें|

2. होम टेब पर पैराग्राफ ग्रुप मे निम्न मे से एक करें|

(a). पैराग्राफ के लेफ्ट इन्टेन्ड को आधा इंच बढ़ाने के लिए इंक्रीस इन्टेन्ड बटन पर क्लिक करें|

(b). पैराग्राफ के लेफ्ट इन्टेन्ड को आधा इंच कम करने के लिए डिक्रीस इन्टेन्ड बटन पर क्लिक करें|

• हॉरिजॉन्टल रूलर को इस्तेमाल कर पैराग्राफ इन्टेन्ड करना-

1. यदि हॉरिजॉन्टल रूलर दिखाई नहीं देता है तो वर्टीकल स्क्रॉल बार के टॉप पर व्यू रूलर बटन पर क्लिक करें|

2. पैराग्राफ जिसे इन्टेन्ड करना चाहते है सेलेक्ट करे|

3. हॉरिजॉन्टल रूलर पर निम्न कार्य करें -

(a). पूर्ण पैराग्राफ के लेफ्ट इन्टेन्ड को बदलने के लिए लेफ्ट लेफ्ट इन्टेन्ड मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये जहा से आप टेक्स्ट शुरू करना चाहते है|

(b). पूर्ण पैराग्राफ के राइट इन्टेन्ड को बदलने के लिए राइट इन्टेन्ड मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये जहा आप टेक्स्ट को समाप्त करना चाहते है|

(c). फर्स्ट लाइन इन्टेन्ड क्रिएट करने के लिए फर्स्ट लाइन इन्टेन्ड मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये, जहा आप फर्स्ट लाइन शुरू करना चाहते है|

(d). हैंगिंग इन्टेन्ड क्रिएट करने के लिए हैंगिंग मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये जहा आप फर्स्ट लाइन के आलावा सारी लाइन शुरू करना चाहते है|

•{3}. पैराग्राफ एंड लाइन स्पेसिंग :- • लाइन स्पेसिंग (पंक्तियों के बिच अंतराल ) का तात्पर्य पैराग्राफ मे टेक्स्ट की लाइन के बिच मे स्पेस की मात्रा को दर्शाता है|

• पैराग्राफ स्पेसिंग से तात्पर्य पैराग्राफ के पहले और बादमे उपलब्ध स्पेस को दर्शाता है| वर्ड 2010 मे डिफ़ॉल्ट लाइन स्पेसिंग 1.15 होती है और प्रत्येक पैराग्राफ के बाद डिफ़ॉल्ट स्पेसिंग 10 की होती है|

• पैराग्राफ के अंदर लाइन स्पेसिंग को बदलने के लिए :-

(a). जिस पैराग्राफ को फॉर्मेट करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करें|

(b). होम टेब पर पैराग्राफ ग्रुप मे लाइन एवं पैराग्राफ स्पेसिंग बटन पर क्लिक करें एवं वांछित लाइन स्पेसिंग ऑप्शंस को सेलेक्ट करे|

• पैराग्राफ के पहले या बादमे स्पेसिंग बदलने के लिए :-

(a). जिस पैराग्राफ को फॉर्मेट करना है उसे सेलेक्ट करो|

(b). होम टेब पर पैराग्राफ ग्रुप मे लाइन एवं पैराग्राफ स्पेसिंग बटन पर क्लिक करें और फिर ऐड add space before पैराग्राफ या remove space after पैराग्राफ पर क्लिक करें |

Similar questions